लखनऊ, 8 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अमृता शर्मा ने अमेरिका की प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। अमृता इस महीने फुलब्राइट फॉरेन लैंग्वेज टीचिंग असिस्टेंट प्रोग्राम (फुलब्राइट एफएलटीए प्रोग्राम) के तहत अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम जायेंगी एवं अमेरिकी विश्वविद्यालय के चुनिंदा कैम्पसों में अपनी मूल भाषा हिंदी पढ़ायेंगी। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस स्कॉलरशिप के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्रा को अमेरिकी प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिसके अन्तर्गत विशेष वीजा, मासिक खर्च, अमेरिका आने-जाने का सम्पूर्ण खर्च एवं अन्य सुविधाएं शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री शर्मा ने बताया कि अमृता ने अभी हाल ही में ‘लैंग्वेज, पोएट्री एण्ड इनोवेशन: ए स्टडी ऑफ द लैंग्वेज स्कूल ऑफ अमेरिकन पोएट्री’ विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने बताया कि अमृता शुरू से ही विद्यालय की मेधावी छात्रा रही हैं और पढ़ाई के साथ ही विद्यालय की अनेक शिक्षणेतर गतिविधियों व सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी रही है। इन्होंने आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. की परीक्षाएं उच्च अंको के साथ उत्तीर्ण की है। श्री शर्मा ने बताया कि अमेरिका की प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों को अमेरिकी विश्वविद्यालय में अध्ययन करने अथवा शिक्षण कार्य करने का अवसर प्रदान करती है। इसका उद्देश्य शिक्षा, संस्कृति और और विज्ञान के क्षेत्र में युवा पीढ़ी के विचारों के आदान-प्रदान से अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना को बढ़ावा देना है।