अगरतला। त्रिपुरा में मंगलवार सुबह बीएसएफ के दो जवानों के शव बरामद किए गए। आशंका है कि जवानों की हत्या हुई है। जवानों की बंदूकें गायब हैं और लगता है कि हत्यारे उनकी बंदूकें छीन कर फरार हो गए।
घटना धलाई जिले के चमानू थाना क्षेत्र के राजधर नगर आर सी नाथ बीओपी के पास हुई है। त्रिपुरा पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना में बीएसएफ की 64वीं बटालियन के दो जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस इस बीच बांग्लादेश की सीमा से सटे सम्बंधित इलाके के लिए रवाना हो चुकी है।