नई दिल्ली। सोमवार की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज भी पॉजिटिव सेंटिमेंट्स बने हुए हैं। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में शुरू से ही मजबूती का रुझान है। जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में ही बाजार में फिलहाल तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 175.34 अंक की तेजी के साथ 53,125.97 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.40 अंक की उछाल के साथ 15,991.55 अंक के स्तर पर खुला।
लगातार हो रही खरीदारी के बीच सेंसेक्स शुरुआती 45 मिनट के कारोबार के बाद 10 बजे 312.96 अंक की मजबूती के साथ 53,263.96 अंक के स्तर पर और निफ्टी 77.95 अंक उछल कर 15,963.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। लगातार हो रही लिवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 363.79 अंक की तेजी के साथ 52,950.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 122.10 अंक चढ़कर 15,885.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 117.96 अंक की मजबूती के साथ 0.22 फीसदी उछलकर 53,068.59 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 84.50 अंक चढ़ कर 15,969.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।