नई दिल्ली। पिछले कारोबारी सप्ताह की गिरावट के बाद आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में ही बाजार फिलहाल तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने 314.44 अंक की तेजी के साथ 52,901.28 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार की शुरुआत की। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.85 अंक की उछाल के साथ 15,874.90 अंक के स्तर पर खुला।
लगातार हो रही खरीदारी के बीच सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद दिन के 9.30 बजे 346.82 अंक की मजबूती के साथ 52,933.66 अंक के स्तर पर और निफ्टी 101.80 अंक उछल कर 15,864.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। लगातार हो रही बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स 66.23 अंक की मंदी के साथ 52,586.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 15.40 अंक गिरकर 15,763.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 268.35 अंक की मजबूती के साथ 0.51 फीसदी उछलकर 52,855.19 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 61 अंक चढ़ कर 15,824 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।