टोक्यो।जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को यहां गत चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इसी के साथ जर्मनी ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस जीत के साथ ही जर्मनी ने अपने लगातार पांचवें ओलंपिक सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया।
इस मुकाबले में जर्मनी ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के 19वें मिनट में डिफेंडर लुकास विंडफेडर ने गोल कर जर्मनी का खाता खोला। पहले हाफ में इस गोल के अलावा और कोई गोल नहीं हुआ।
दूसरे हाफ के 10वें मिनट में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला,जिसे कप्तान टोबियास हॉक ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की और जर्मनी की टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
मैच के 48वें मिनट में विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जर्मनी को 3-0 से आगे कर दिया।
मैच के आखिरी मिनटों में मैको कैसेला शुथ ने पेनल्टी कार्नर के जरिये गोल कर अर्जेंटीना का खाता खोला और स्कोर 3-1 हो गया। अंत मे यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ और जर्मनी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।