नई दिल्ली। महीने के पहले दिन भी पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर बना रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 15वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि देश के लगभग 19 राज्यों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये के पार हो चुका है। इस सूची में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। दरअसल मई के बाद से लगातार तेल के दाम में रुक-रुककर बढ़त देखने को मिल रही है।