चंडीगढ़। चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानीपत के निकट शनिवार सुबह बस एवं ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल है। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से करीब 40 श्रमिक लेकर एक प्राइवेट बस पंजाब के पटियाला आ रही थी। शनिवार सुबह बस जैसे ही दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पानीपत में खादी आश्रम के पास पहुंची तो एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस हाईवे से डिवाइडर क्रास करते हुए सर्विस रोड पर आ गई। बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह से दब गया और यात्री फंस गए।
मौके पर स्थानीय पुलिस व ग्रामीण पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक 14 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। छह घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल लोगों के बयान दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।