पुलवामा: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

पुलवामा: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

पुलवामा। पुलवामा के नागबेरन व तरसर इलाके के अंतर्गत आने वाले जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जंगलों में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है।

सूत्रों के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित हैं लेकिन पहचान का अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलवामा पुलिस को नागबेरन व तरसर इलाके के बीच पड़ने वाले जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर एसओजी, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ 192 बटालियन के जवानों की एक संयुक्त टीम ने जंगलों में पहुंचकर आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

हालांकि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया लेकिन आतंकवादी नहीं माने। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। जंगल में अभी और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com