गुवाहाटी। इसबार हाईस्कूल की परीक्षा की तरह हायर सेकेंडरी (12वीं) की अंतिम परीक्षा के परिणाम ने भी अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
हायर सेकेंडरी अंतिम वर्ष के असेसमेंट के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। शनिवार को घोषित परिणामों के अनुसार कला संकाय में 98.93 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में 99.57 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 99.06 फीसदी छात्र पास हुए। इस बार मैट्रिक परीक्षा की तरह हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा के परिणाम ने भी अब तक घोषित सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली में इस बार घोषित परिणामों के अनुसार कला संकाय में 58,244 अभ्यर्थियों ने प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में 11,189 और विज्ञान संकाय में 32,917 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।
दूसरी ओर कला संकाय में द्वितिय श्रेणी में 89,520 और तृतीय श्रेणी में 42,029 विद्यार्थी पास हुए। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की कुल संख्या 189,793 है।
विज्ञान संकाय में द्वितिय श्रेणी में 5497 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा विज्ञान संकाय में तृतीय श्रेणी में 1678 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण की कुल विद्यार्थियों की संख्या 18,364 है।
जबकि, वाणिज्य संकाय में द्वितिय श्रेणी में 4,609 तथा तृतीय श्रेणी में 542 विद्यार्थीय उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण कुल विद्यार्थियों की संख्या 38,068 है।