लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 05279 सहरसा-आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक अगस्त से अगले आदेश तक करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05279 सहरसा-आनन्द विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक अगस्त से हर रविवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त को सहरसा से सुबह 11:37 बजे चलकर सेमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती होकर दूसरे दिन तड़के सुबह 03:20 बजे लखनऊ होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस पर 11:45 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 05280 आनन्द विहार-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 02 अगस्त से हर सोमवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार से शाम 05:10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन देर रात 02:05 बजे लखनऊ होते हुए सहरसा स्टेशन पर शाम 06:50 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।