कहा, औचक निरीक्षण करके तय होगी समस्याओं के निस्तारण की समय-सीमा
–सुरेश गांधी
वाराणसी। नवागत नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने विभिन्न अफसरों के साथ बैठक कर शहर के बारे में विस्तार से जाना और साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए। इसके पूर्व उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने पत्रकारों से कहा कि समस्याएं जानने के लिए न सिर्फ वे औचक निरीक्षण करेंगे, बल्कि पार्षदों और आम जनता के साथ बैठकर शहर की समस्याओं को दूर करने की रणनीति तैयार भी बनायेंगे।
श्री सिंह ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। शहर से जुड़ी सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएगी। नगर आयुक्त ने गंगा घाटों की सफाई समेत सीवर लाइन की सफाई पर मंथन किया। उन्होंने बताया कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कारिडोर के निर्माण कार्य को गति देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। समय पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रणय सिंह सहारनपुर में बतौर सीडीओ कार्यरत थे। मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले प्रणय सिंह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ एमबीए डिग्री धारक भी हैं। प्रणय सिंह की गिनती तेजतर्रार अधिकारियों में होती है। सहारनपुर में बतौर सीडीओ काफी अच्छा कार्य किया है।