रेलवे ने वर्ष 2018 में रेलवे की परीक्षाओं में छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए दानापुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है.ये रेलगाड़ी कुल 56 फेरे लगाएगी.
इन दिनों में चलायी जाएगी ये रेलगाड़ी
छात्रों की मांग को देखते हुए रेलवे ने दानपुर से लखनऊ के बीच जिस विशेष ट्रेन को चलाने की घोषणा की है वो ट्रेन सितम्बर में 28 सितम्बर को छोड़ कर 30 सितम्बर तक प्रत्येक दिन दानापुर से रात 11.35 बजे चलेगी. वहीं अक्तूबर में यह गाड़ी 15 अक्तूबर तक चलायी जाएगी. यह गाड़ी अगले दिन दोपहन 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी दिशा में यह 29 सितम्बर को छोड़ कर 30 सितम्बर तक व अक्तूबर महीने में 13 अक्तूबर को छोड़ कर 16 अक्तूबर तक रोज लखनऊ से 10.30 बजे रात चेलगी. वहीं अगले दिन सुबह 9.45 बजे यह गाड़ी दानापुर पहुंचेगी.