लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की तिथि 30 जुलाई से 6 अगस्त किए जाने की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय को अपनी ऑफलाइन परीक्षाओं का कार्यक्रम दूसरी बार बदलना पड़ा है। इससे पहले एलयू ने 30 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं में संशोधन किया था। अब छह अगस्त की परीक्षाओं में संशोधन किया है।
जो परीक्षाएं 5, 6 और 7 अगस्त को होनी थीं, उनको अगले दिनों में संशोधित किया गया है। शासन के निर्देश हैं कि बीएड प्रवेश परीक्षा के दिन अन्य परीक्षाओं का आयोजन न किया जाए। एलयू ने वार्षिक परिक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिसमें मुख्य रूप से 5, 6 और 7 अगस्त को होने को होने वाली परीक्षाओं को आगे की तिथियों में विस्तारित किया गया है।
यूजी परीक्षाओं के लिए 48 परीक्षा केन्द्र
लखनऊ विश्वविद्यालय में दो अगस्त से बीए और 3 अगस्त से बीकॉम की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएचएससी के लिए 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।