लखनऊ। साइबर जालसाजों ने वकील समेत दो लोगों के खातों से 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
वृंदावन सेक्टर-16 ए निवासी यशपाल सिंह अधिवक्ता हैं। उन्हें अन्जान नम्बर से मैसेज भेजा गया था। जिसमें केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण सिम बंद किए जाने की बात लिखी थी। साथ ही केवाईसी अपडेट कराने के लिए एक मोबाइल नम्बर दिया गया था। जिस पर यशपाल सिंह ने फोन किया था। कॉल उठाने वाले शख्स ने टेलीकॉम कर्मी होने का दावा करते हुए यशपाल से मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा था। आरोप है कि एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से 50 हजार रुपये कट गए। वहीं, उतरेठिया निवासी विजय कुमार के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर जालसाजों ने खाते से दस हजार रुपये निकाल लिए। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक दोनों की मामलों में मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।