राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा: मुख्यमंत्री

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार की संस्था ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ द्वारा उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाए जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्तुतीकरण के उपरान्त कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ के साथ समन्वय बनाते हुए उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कार्ययोजना बनायी गई है। राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ की कार्ययोजना के साथ समन्वय बनाते हुए कार्यवाही करें।

  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पूंजी निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरा है। वर्तमान सरकार के पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इनका लाभ निवेशकों को आकर्षित करने और पूंजी निवेश लाए जाने में निश्चित रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूंजी निवेश और 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए अल्प व दीर्घकालिक योजनाएं बनायी जाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कार्य में ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ के प्रयासों व सहयोग से मदद मिलेगी।

इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाए जाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इस संस्था ने विभिन्न सेक्टर्स के लिए कार्ययोजनाएं बनायी हैं। उत्तर प्रदेश ‘ईज़ ऑफ डुइंग बिजनेस’ की रैंकिंग में देश में दूसरे स्थान पर है। जी0एस0डी0पी0 के आधार पर उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना सहित कौशल विकास मिशन एवं किसानों की आय में वृद्धि के लिए योजनाएं संचालित हैं। इनका लाभ उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाए जाने में मिल रहा है।

‘इन्वेस्ट इण्डिया’ के सी0ई0ओ0 श्री दीपक बागला ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ भारत सरकार द्वारा सृजित नॉट फॉर प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है। इसके द्वारा निवेश प्रोत्साहन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार, उत्तर प्रदेश/राज्य सरकारों सहित सी0आई0आई0, फिक्की और नैसकॉम जैसी संस्थाओं की शेयर होल्डिंग है। उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाए जाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बना ली गई है। ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ द्वारा उत्तर प्रदेश मंे 37,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स तथा 37 सेक्टरों पर कार्य किया जा रहा है। इनसे बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ का 118 देशों के साथ ग्लोबल कनेक्ट है। ‘इन्वेस्ट इण्डिया’ उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाए जाने के लिए हर सम्भव सहयोग कर रही है।

श्री दीपक बागला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में राज्य तेजी से आगे बढ़ा है। विगत साढ़े चार वर्षों में डिफेंस, आई0टी0 तथा इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है। ओ0डी0ओ0पी0 जैसी योजनाएं सफलता के नए मापदण्ड हैं। उत्तर प्रदेश को यहां की अवस्थापना सुविधाओं के आधार पर एक्सपोर्ट हब, आई0टी0 हब, इनोवेशन एण्ड 3डी प्रिण्टिंग हब, मैन्युफैक्चरिंग हब, एम0एस0एम0ई0 हब, स्टार्ट-अप हब, टूरिज्म हब, एग्रीकल्चर एण्ड फूड प्रोसेसिंग हब, डेयरी एण्ड एनीमल हस्बैण्ड्री हब, स्पोर्ट्स हब, लॉजिस्टिक्स हब, आयुष (वेलनेस) हब के रूप में विकसित करने की असीम सम्भावनाएं हैं। यह प्रदेश हेल्थ एण्ड मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, ई-गवर्नेन्स, अर्बन डेवलपमेण्ट, वॉटर एण्ड सैनिटेशन, साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी है।

  इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, प्रदेश के आर्थिक सलाहकार श्री के0वी0 राजू, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री सजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव नियोजन श्री सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्रीमती एस0 राधा चौहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com