नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी कमजोरी का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार ने आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार में मजबूती के संकेत मिले थे। इसके बावजूद शुरुआती सत्र में ही शेयर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से बाजार एक बार उठने के बाद लगातार गिरता चला गया। शुरुआती कारोबार में 53 हजार अंक का स्तर पार कर जाने वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में कारोबार के दौरान करीब 600 अंक तक लुढ़क गया।
आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 143.45 अंक की तेजी के साथ 52,995.72 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद कुछ ही मिनट में तेजी दिखाते हुए सेंसेक्स 53 हजार का स्तर पार करके 53,024.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार पर मंदड़ियों का कब्जा हो गया जिसके कारण मुनाफावसूली के दबाव में बाजार में जोरदार बिकवाली का दौर शुरू हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स दोपहर एक बजे तक आज के टॉप लेवल से 591.52 अंक गिरकर 52,433.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद कुछ खरीदारी भी शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली बढ़त की स्थिति भी बनी। लेकिन बाजार में अभी भी लगातार बिकवाली का ही दबाव बना हुआ है, जिसके कारण दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 329.91 अंक की कमजोरी के साथ 52,522.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 36.05 अंक की मजबूती के साथ 15,860.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही निफ्टी भी ओपनिंग लेवल से 21.05 अंक और कल की तुलना में 57.10 अंक की तेजी दिखाते हुए 15,881.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन निफ्टी की इस तेजी पर कारोबार की शुरुआत में ही मंदड़ियों ने ब्रेक लगा दिया। मंदड़ियों के हावी होते ही निफ्टी ने भी गोता लगाना शुरू कर दिया, जिसके कारण दोपहर 1 बजे तक निफ़्टी आज के टॉप लेवल से 180.55 अंक गिरकर 15,701 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी की स्थिति भी बनी, जिससे निफ्टी के स्तर में कुछ सुधार हो सका। दोपहर 2 बजे निफ्टी 97.60 अंक की कमजोरी के साथ 15,726.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में लार्जकैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जिसकी वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.40 फीसदी की ओर स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.05 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। आज शेयर बाजार को फार्मास्यूटिकल सेक्टर ने करारा झटका दिया है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 4 फीसदी लुढ़क चुका है। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी बनी हुई है।
सुबह से लेकर अभी तक में कारोबार में दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.52 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.1 फीसदी, टाटा स्टील 2.08 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.79 फीसदी और नेस्ले इंडिया 1.71 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 10 फीसदी, सिप्ला 3.16 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.92 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.64 फीसदी और सन फार्मा इंडस्ट्री 2.52 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हो चुके हैं।