हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में नौ पर्यटकों की मौत हो गई। इन मृतकों में अभिनेत्री कंगना रनौत की बहुत बड़ी फैन भी शामिल है। पेशे से डॉक्टर दीपा की मौत की दुखद खबर सुनकर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।
डॉ. दीपा शर्मा ने इस हादसे से एक दिन पहले वेकेशन के स्थान से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह बहुत ही खुश और उत्साहित दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘बहुत बड़ी फैन थी जिसने मुझे प्यारे लेटर्स भेजे और मुझ पर गिफ्ट्स की बौछार की और मनाली में मेरे घर भी आई… ओह!! यह बहुत बड़ा झटका है… यह सदमे से परे है… हे भगवान!!’
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों की कारों पर पहाड़ों से टूटकर पत्थर गिर गए थे, जिसमें नौ पर्यटकों की मौत हो गई। इन्हीं में डॉक्टर दीपा भी शामिल थीं।