गाजियाबाद। पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित पाठक सोमवार की देर रात शहर भ्रमण पर निकले तो जाने के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ड्यूटी पर मुस्तैद नहीं मिले। थाना प्रभारी द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू का ठीक से पालन नहीं कराया जा रहा था। लापरवाही को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कृष्ण गोपाल शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया।
साथ ही उन्होंने जिले के तमाम थाना प्रभारियों व उच्च पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने काम में कोताही भरता पाया गया तो कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि हर हाल में शासन की मंशा के अनुरूप रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन कराया जाए। दरअसल, पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने इन दिनों रात्रि में शहर का माहौल जानने के लिए रात्रभर अभियान शुरू कर रखा है। इसी अभियान के तहत सोमवार की देर रात श्री पाठक दल बल के साथ शहर भ्रमण पर निकले।
उन्होंने थाना प्रभारी सिहानीगेट कृष्ण गोपाल शर्मा को कर्त्तव्य में शिथिलता पाए जाने एवं क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू का सही तरीके से पालन न कराए जाने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। श्री पाठक ने सिहानीगेट, थाना कौशाम्बी, थाना साहिबाबाद व थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने तथा रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई।