खेल संघों ने की डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को पद्मश्री देने की मांग
लखनऊ : खेल के पुरोधा व दिग्गज खेल प्रशासक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय टोक्यो ओलंपिक मेें भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगेे। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय छठीं बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को आज लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में प्रदेश के खेल संघों ने पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर हर्षाेल्लास के साथ सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में विधायी, न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री बृजेश पाठक ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को सम्मानित करते हुए कहा कि दूसरे देश पदक के मामले में हमसे बेहतर है। इस स्थिति में बदलाव के लिए हमे जिला स्तर पर उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें प्रोत्साहन देना हैं। हम इसके लिए वित्तीय सहायता देंगे।
डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने सम्मानित होने के बाद कहा कि टोक्यो ओलंपिक से मिले अनुभव के आधार पर यूपी ओलंपिक एसोसिएशन व प्रदेश के खेल संघों की एक टीम बनेगी जो यूपी को खेलों में आगे बढाने की दिशा में काम करेगी और इस दिशा में योजना बनाएगी। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने कहा कि आनंदेश्वर पाण्डेय का जीवन खेलों को समर्पित हैं और उनके ओलंपिक से मिले अनुभव का फायदा राज्य में खेलो के बेहतर प्रबंधन में काम आएगा। समारोह का संचालन करते हुए डा.सैयद रफत (महासचिव, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को पद्मश्री दिए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन इस बारे में अभियान चलाएगा जिसका सभी खेल संघों ने समर्थन किया। इस बारे में मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने भी समर्थन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा की ओर से सीईओ प्रदीप राय, यूपी वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील तिवारी, कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह, यूपी याचिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान, यूपी रोइंग एसोसिएशन के महासचिव सुधीर शर्मा, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा, यूपी तैराकी एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर, यूपी तलवाबरजी संघ के सचिव यूजिन पाल, यूपी कलारीपयट्टू एसोसिएशन से प्रवीन गर्ग, प्ले फिट के फैसल रईस, साहस स्पोर्ट्स अकादमी की निदेशक डा.सुधा बाजपेयी, लखनऊ योगासन एसोसिएशन की सचिव मालविका बाजपेयी सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद थे।