मुंबई। वैश्विक दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में आज बड़ी कंपनियों में बिकवाली हावी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 124 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंक टूट गया। लगभग पूरे दिन उतार-चढ़ाव में रहने के बाद आखिरी घंटे में बिकवाली तेज होने से सेंसेक्स 123.53 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 52,852.27 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 31.60 अंक यानी 0.20 प्रतिशत फिसलकर 15,824.45 अंक पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट से प्रमुख सूचकांक दबाव में आ गये। बड़ी कंपनियों के विपरीत निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में विश्वास दिखाया। बीएसई का स्मॉलकैप 0.34 फीसदी की बढ़त में 26,514.94 अंक पर और मिडकैप 0.06 प्रतिशत चढ़कर 23,033.92 अंक पर पहुँच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 18 के शेयर टूट गये जबकि अन्य 12 के बढ़त में बंद हुये। भारतीय स्टेट बैंक में 1.36 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.31 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.24 फीसदी की गिरावट रही। बजाज फिनसर्व का शेयर 2.46 प्रतिशत चढ़ा। अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.55 फीसदी, सनफार्मा में 1.38 फीसदी, टाइटन में 1.29 फीसदी, टाटा स्टील में 1.26 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में एक फीसदी की तेजी रही। बीएसई के समूहों में ऊर्जा, तेल एवं गैस, बिजली, ऑटो, दूरसंचार और रियलिटी समूहों के सूचकांकों पर अधिक दबाव रहा। धातु, स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में तेजी रही।
अधिकतर विदेशी बाजारों में गिरावट रही। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 4.13 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 2.34 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जपान के निक्केई में 1.04 फीसदी की मजबूती रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.52 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.32 प्रतिशत टूट गया।