वाराणसी। सावन माह के पहले सोमवार को रक्तांचल सीरीज की वेब फिल्म की शूटिंग देखने के लिए रामनगर में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। फिल्म की शूटिंग रामनगर चौक के साथ रामनगर थाने में भी हुई। फिल्म में भाग लेने आये जाने-माने चरित्र अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने रामनगर किले के समीप लस्सी का भी आनन्द लिया।
अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। रक्तांचल सीरीज की इस फिल्म की शूटिंग रामनगर चौक के अलावा गंगा घाट, शहर के पक्का महाल आदि जगहों पर होनी है। इसके पहले मीरजापुर, बदलापुर और रक्तांचल जैसी वेब सीरीज की शूटिंग जिले में हुई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का वेग थमते ही रक्तांचल सीरीज की टीम वाराणसी आ गई है।