सुपरस्टार सलमान खान के पास काम की कभी कमी नहीं होती. वह छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों ही जगहों पर अपनी हुकूमत बनाए हुए हैं. इन दिनों सलमान जहां अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की शूटिंग को लेकर लगातार बिजी हैं वहीं उन्होंने हाल ही में अपना क्विज शो 10 का दम खत्म कर लिया है. और अब वह तैयारी कर रहे हैं रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के 12वें सीजन की.
पिछले काफी वक्त से सलमान खान ही इस शो के होस्ट रहे हैं और इस बार भी वही शो होस्ट करेंगे. शो का प्रीमियर 16 सितंबर दिन रविवार को होना है. शो के लिए सलमान बड़ी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसे कुछ ही घंटों के भीतर 11 लाख लोगों ने लाइक किया. तस्वीर में सलमान काफी मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा, “इस तरह मैं बिग बॉस सीजन 12 की तैयारी कर रहा हूं. सलमान इस तस्वीर में काफी मस्कुलर तो दिख ही रहे हैं साथ ही उन्होंने अपने लुक पर भी काम किया है. आम तौर पर क्लीन शेव दिखने वाले सलमान तस्वीर में फ्रेंच कट शेव में नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही लुक उन्होंने फिल्म किक में भी लिया था जो काफी लोकप्रिय हुआ.