CM योगी आज पहुंचेगे गोंडा, इन चार गांवों को मिलेगी असली आजादी

गोंडा। गोंडा के चार वनटांगिया गावों को शुक्रवार को असली आजादी का अहसास होगा। ये गावं हैं रामगढ़, बुटहनी, अशरफाबाद और मनिपुर ग्रांट। इन सभी गांवों में कुल मिलाकर करीब 112 परिवार रहते हैं। वनटांगियां बस्ती अशरफाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन गांवों को राजस्व गांव घोषित करेंगे।CM योगी आज पहुंचेगे गोंडा, इन चार गांवों को मिलेगी असली आजादी

राजस्व गांव का दर्जा मिलने के बाद इनमें रहने वालों को वह सभी अधिकार मिल जाएंगे जो आजाद भारत के एक नागरिक को हैं। इसी आधार पर ये लोग पात्रता के अनुसार केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के भी हकदार हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन और उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर का प्रमाणपत्र भी देंगे।

गोंडा में मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ करीब 134 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 82 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री हर परिवार को पट्टे पर एक-एक हेक्टेयर जमीन भी दे सकते हैं। मालूम हो कि वनटांगिया बस्तियों को राजस्व गांव का दर्जा दिलाना योगी का एजेंडा रहा है। बतौर सांसद वह हर सत्र में इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते रहे हैं। हर साल दीपावली की सुबह उनकी गोरखपुर के वनटांगिया बस्ती तिनकोनियां जंगल में गुजरती रही है। उनकी पहल से वहां प्राइमरी तक का एक स्कूल भी चलता रहा है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने यह परंपरा नहीं छोड़ी। इस बार दीपावली को गए तो तिनकोनिया जंगल समेत कुछ और वनटांगिया गांवों को राजस्व गांव के दर्जे का सौगात दिया। इसी तरह के नए साल पर महराजगंज के करीब दो दर्जन वनटांगिया गांवों को भी राजस्व गांव घोषित किया। बारी-बारी से ऐसी अन्य बस्तियों को भी सरकार राजस्व गांव का दर्जा देगी।

2.26 अरब रुपये की परियोजनाओं की जिले को मिलेगी सौगात

जंगल में रहने वाले वनवासियों के अच्छे दिन आने वाले हैं।
उनसे किया गया वादा अब हकीकत में बदलने वाला है। वनग्राम के रूप में
पहचाने बनाने वाले गांव राजस्व ग्राम बनेंगे। यही नहीं वन में रहने वाले
134 परिवारों को सरकारी भूमि आवंटित होने के साथ ही लोकतंत्र के पावन
पर्व में शामिल होने का मौका मिलेगा। विकास की रोशनी से वनटांगियां
परिवारों की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए शुक्रवार को सीएम योगी तोहफा
लेकर आएंगे। आवागमन को रफ्तार देने के लिए सड़क, शुद्ध पानी के लिए पाइप
लाइन परियोजना, आंगनबाड़ी भवन, मंडी परिषद में दुकान व आवास निर्माण को
लेकर 2.26 अरब रुपये की परियोजनाओं की सौगात जनता को मिलेगी।

लाभार्थीपरक योजनाओं का मिलेगा प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री गरीबों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए चलाई जा रही
लाभार्थीपरक योजना के तहत पात्रों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। मंच
से पंचायतराज, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, राजस्व, दिव्यांग जन कल्याण,
महिला कल्याण विभाग से पांच-पांच लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। दिव्यांगों
को बैशाखी के साथ ही ट्राइसाइकिल भी वितरित की जाएगी।

किस विभाग की कितनी परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

विभाग परियाेजना अनुमानित लागत

लोनिवि प्रांतीय खंड 25 4116.49

लोनिवि खंड एक 20 4113.33

लोनिवि खंड दो 26 5548.24

मंडी परिषद 03 1954.21

जलनिगम 08 1302.39

नोट : धनराशि लाख रुपये में है। किस विभाग की कितनी परियोजनाओं का होगा लोकापर्ण

विभाग परियोजना अनुमानित लागत

गन्ना विकास 11 304.36

ग्रामीण अभियंत्रण 01 31.33

जलनिगम 29 5028.71

कार्यक्रम विभाग 40 300.80

नोट : धनराशि लाख रुपये में है।

तीन घंटे जंगल में बिताएंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कार्यक्रम के अनुसार 18 मई को मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ सुबह 10.50 बजे लखनऊ कालीदास मार्ग स्थित आवास से
प्रस्थान करेंगे। 11.00 बजे लॉ-मार्टीनियर कॉलेज ग्रांउड से गोंडा के लिए
रवाना होंगे। 11.40 बजे मुख्यमंत्री गोंडा में मनकापुर के अशरफाबाद स्थित
हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। 11.50 से अपराहन 2 बजे तक कार्यक्रम में
वनटांगिया ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करना, कल्याणकारी योजनाओं के
लाभार्थियों काे प्रमाण पत्र वितरण, विकास कार्यक्रमों की विभिन्न
परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण होगा। 2 बजे से 2.30 बजे तक समय
आरक्षित रखा गया है। 2.40 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।
एल्गिन-चरसड़ी तटबंध की कटान को लेकर बोल्डर व स्पर निर्माण का कार्य का
हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए
हैं। चार अपर पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उपाधीक्षक, 50 इंस्पेक्टर, 110 उप
निरीक्षक व 500 आरक्षी के साथ पीएसी कंपनी लगाई गई है। एसपी ने बताया कि
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

तैयारियों का लिया जायजा

– मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का प्रभारी मंत्री
उपेंद्र तिवारी, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, विधायक प्रभात
वर्मा, मंडलायुक्त सुधेश कुमार ओझा, डीआइजी एके राय, डीएम जेबी सिंह,
एसपी लल्लन सिंह, सीडीओ अशोक कुमार ने मनकापुर के अशरफाबाद का दौरा कर
तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल के साथ ही मंच व ग्रामीणों के
बैठने के लिए लगाए जाने वाले पंडाल की भी जानकारी ली गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com