टोक्यो। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने रविवार को पहले दौर के मुकाबले में यहां मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट 2 में ग्रुप जे मैच में इजरायल की केन्सिया पोलिकारपोवा को सीधे सेटों में हरा दिया।
सिंधू ने पोलिकारपोवा को 28 मिनट तक चले मुकाबले में 21-7, 21-10 से हराया। सिंधु ने पहले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहला गेम आसानी से जीता। इसके बाद उन्होंने दूसरे गेम में भी अपना प्रभाव जारी रखा व पोलिकारपोवा को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। सिंधु ने आसानी से दूसरे गेम के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया।