अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के आधिकारिक आवास में पर्दे लगाने पर 52 हजार 701 डॉलर (करीब 35 लाख से रुपये) खर्च कर दिए। इसको लेकर विदेश मंत्रालय सवालों के घेरे में है क्योंकि उस वक्त खर्च में कटौती की जा रही थी। यहां तक कि नए राजनयिकों की नियुक्ति भी बंद थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार भारतवंशी हेली के लिए मंत्रालय ने 2016 में यहां यूएन मुख्यालय के समीप ही एक अपार्टमेंट लीज पर लिया। इस अपार्टमेंट के लिए हर महीने 58 हजार डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) चुकाए जाते हैं। हेली के प्रवक्ता ने कहा है कि इसमें हेली की कोई भूमिका नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, जब ये पर्दे खरीदे जा रहे थे तब खर्च कटौती की वजह से विदेश मंत्रालय में नियुक्तियां बंद थीं। पर्दो पर किया गया यह खर्च शहरी विकास मंत्री बेन कार्सन के कार्यालय के लिए 31 हजार डॉलर में खरीदे गए डाइनिंग रूम सेट से कहीं ज्यादा है। तब इस बारे में खबर छपने पर ट्रंप कार्सन को बर्खास्त करने पर विचार कर रहे थे।