मेरठ। मेरठ के सौरभ चौधरीने टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निशाना साधते हुए फाइनल में जगह बनाकर अपना एक पदक पक्का कर लिया है। वहीं मेरठवासियों को उम्मीद है कि सौरभ गोल्ड पर निशाना लगाएंगे। दरअसल, मेरठ का लाल सौरभ अब टोक्यो में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल में निशाना साधेगा। इस समय मेरठ के साथ ही देश की हर जुबां पर यही शुभकामना है बेस्ट ऑफ लक सौरभ,जीत लो जहान। ले आओ, देश के लिए गोल्ड मेडल।
बता दें कि सौरभ का शनिवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे क्वालिफिकेशन राउंड हुआ, जिसमें 586 अंकों के साथ सौरभ ने फाइनल में बनाई ली है। सौरभ से पदक की उम्मीद पक्की मानी जा रही है। टोक्यो ओलंपिक में सौरभ चौधरी का नाम पदक जीतने के मजबूत दावेदारों में शुमार है। सौरभ के कोच अमित श्योराण ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है सौरभ पदक लेकर आएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदकों की झड़ी लगाने वाले सौरभ के लिए अग्नि परीक्षा होगी।