देश में कोरोना के करीब 39 हजार नये मामले

देश में कोरोना के करीब 39 हजार नये मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 39,097 नये मामले सामने आये हैं और 546 लाेगों की इस महामारी से मौत हुई है। इस बीच शुक्रवार को 42 लाख 67 हजार 799 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 42 करोड़ 78 लाख 82 हजार 261 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,097 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 13 लाख 32 हजार 159 हो गया है। इस दौरान 35,087 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख तीन हजार 166 हो गयी है। सक्रिय मामले 3464 बढ़कर चार लाख आठ हजार 977 रह गये हैं। इसी अवधि में 546 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 20 हजार 016 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 1.31 फीसदी, रिकवरी दर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 607 बढ़कर 98120 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5979 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6022485 हो गयी है जबकि 167 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131205 हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com