दीपिका-प्रवीण की जोड़ी ने जगाई उम्मीद, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

दीपिका-प्रवीण की जोड़ी ने जगाई उम्मीद, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को मात देते हुए तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे को 5-3 से मात दी।
मेन्स हॉकी में भारत के सफर का आगाज न्यूजीलैंड के साथ टक्कर से हुआ है। पहला क्वार्टर समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है। न्यूजीलैंड ने शुरुआत में एक गोल दागकर भारत को दबाव में डाल दिया था। भारत हालांकि वापसी करने में कामयाब रहा। फिलहाल स्कोर लाइन 1-1 से बराबरी पर है।

तीरंदाजी का मिक्स्ड डब्ल्स इवेंट भी शुरू हो चुका है। रैंकिंग राउंड में भारतीय जोड़ी ने 9वां स्थान हासिल किया था। मिक्स्ड डबल्स में भारत की ओर से दीपिका और प्रवीण जाधव चुनौती पेश कर रहे हैं। इन दोनों का मुकाबला चीनी ताइपे की जोड़ी से है। दीपिका और प्रवीण को हालांकि पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दूसरा राउंड टाई हुआ है।

10 मीटर एयर राइफल विमिंस में खत्म हुईं भारत की उम्मीद खत्म हो गई है। भारत की दोनों स्टार एथलीट इलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला ने निराश किया। इलावेनिल वलारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफाइंग राउंड से ही आगे नहीं बढ़ पाई। इलावेनिल ने कुल 626।5 प्वाइंट्स स्कोर किए और वह16वें स्थान पर रहीं। वहीं अपूर्वी चंदेला का स्कोर 621।9 प्वाइंट्स रहा और वो 36वें पायदान पर रहीं। ये दोनों खिलाड़ी क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई हैं। इन दोनों के बाहर होने के साथ ही इस इवेंट में भारत की चुनौती भी समाप्त हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com