लखनऊ। पीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में कोई सुधार नहीं है। उनकी हालत पहले की तरह बनी हुई है। उनका इलाज वेंटिलेटर सपोर्ट पर चल रहा है।
शुक्रवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देशन में ब्लड प्रेशर, शुगर समेत कई अन्य जांचें हुईं। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन बताते हैं कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) के आईसीयू में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत नाजुक बनी हुई है। वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके उपचार में दिल, गुर्दा, डायबिटीज, न्यूरो, यूरो, गैस्ट्रो व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग समेत 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।
श्री सिंह के फेफड़ों और खून को पर्याप्त ऑक्सीजन नही मिलने पर 17 जुलाई को डॉक्टरों ने गले में ट्यूब (मैकेनिकल वेंटिलेशन) डालकर ऑक्सीजन देने का प्रयास किया। फेफड़े, दिल, गुर्दा, लिवर व दिमाग पर दबाव पड़ने पर बुधवार को वेंटिलेटर सपोर्ट पर लिया गया।