नई दिल्ली। वेलिंग्टन मसाकादजा के तीन विकेट और तीन कैच के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 23 रन से हरा दिया। हरारे स्पोटर्स क्लब में शुक्रवार को मिली इस जीत के बाद मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर बांग्लादेश की यह पहली हार है। जिम्बाब्वे को इससे पहले एकमात्र टेस्ट, तीन वनडे और पहले टी20 में हार का सामना करना पड़ा था।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 166 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए वेस्ले मधेवरे ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 143 रन ही बना सकी। मेहमान टीम की ओर से रेयाल बुर्ल ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में शोरीफुल इस्लाम ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी में मसाकाद्जा ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने तीन शानदार कैच भी पकड़े। उनके अलावा मुजरबानी ने 21 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया।