भोपाल। भोपाल में भास्कर अखबार के मालिकों के घर और संस्थान पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। जानकारी मिली है कि रात ढाई के बाद से कंपनी के कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है। इतना ही नहीं भास्कर के नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।
बताया जा रहा है कि आयकल विभाग की ये बड़ी रेड है। भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को फोन जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।