लखनऊ। देशभर में कल ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। ईद को लेकर योगी सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है।
कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार बकरीद पर भी सख्ती रखने का निर्देश दिया है। ईद के दौरान किसी भी जगह पर 50 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को बकरीद पर गोवंश व ऊंट की कुबार्नी न हो, ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी जानवरों की कुर्बानी की मनाही होगी। गाइडलाइंस में कहा गया है कि जानवरों की कुबार्नी चिन्हित स्थलों व निजी परिसरों में की जाए। कुबार्नी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
धर्मगुरुओं की अपील
वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करने की अपील की है। प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि बकरीद को देखते हुए सभी से अपील है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। खुली जगह पर कुबार्नी करने की बजाय बंद जगह पर करें। उन्होंने बताया, साफ-सफाई का भी ख्याल रखें और मस्जिदों में भीड़-भाड़ न करें, अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें। वहीं, इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कुबार्नी के फोटो सोशल मीडिया पर न डालने को कहा है।