नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने आज कहा कि सरकार संसद में विपक्ष के तथा जनता के हर तीखे तथा धारदार सवाल का जवाब देने को तैयार है लेकिन इसके लिए विपक्ष को सदन में शांतिपूर्ण माहौल बनाना होगा ।
प्रधानम़ंत्री मोदी ने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले आज संसद भवन परिसर में मीडिया के समक्ष दिये वक्तव्य में सदन में सुचारू कामकाज होने के प्रति उम्मीद जतायी।
उन्होंने कहा, “ सदन में यह सत्र परिणामकारी हो, सार्थक चर्चा के लिए समर्पित हो, देश की जनता जो जवाब चाहती है वो जवाब देने की सरकार की पूरी तैयारी है । सभी विपक्षी नेताओं से आग्रह है कि वे तीखे और धारदार सवाल पूछे और सदन में शांत वातावरण बनाये रखे जिससे सरकर को जवाब देने का मौका मिले। इससे जनता जर्नादन तक सत्य पहुंचाने का मौका मिलता है। इससे जनता का विश्वास बढता है, प्रगति की गति तेज होती है। ”