लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार पर ट्रक के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ के ग्रामीण इलाके में इटौंजा थाना क्षेत्र के टिकारी गांव के पास कुम्हरावा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक हटवा कर शव बाहर निकलवाए। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वैन सवार लोग अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे। वैन में उन्नाव जनपद के औरास नंदौली गांव के रहने वाले इंद्र बहादुर सिंह (60) उनका बेटा अनुज सिंह (22), आर्यन सिंह (18), दुर्गेश सिंह (26) के अलावा भवानी सिंह (38), बबिता सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी कानपुर देहात रसूलाबाद लक्ष्मणपुर तिलक और उनका बेटा अर्नव सवार थे। वैन इटौंजा की ओर आ रही थी, जबकि ट्रक कुर्सी रोड की ओर जा रहा था। इस बीच, ट्रक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया। ट्रक में ऊपर तक आम लदा था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा।
आनन-फानन क्रेन मंगाई गई। रेस्क्यू कर वैन में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। जहां, डाक्टरों ने इंद्र बहादुर, अनुज और बबिता की हालत नाजुक देख उन्हें भर्ती कर लिया। जबकि अर्नव सिंह, आर्यन सिंह, अजीत सिंह, दुर्गेश सिंह और भवानी सिंह को मृत घोषित कर दिया। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।