लखनऊ : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव एवं निदेशक डा. रोशन जैकब ने जिलों के खान अधिकारियों के साथ ही 14 अधिकारियों को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया है। कुल 14 अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं इनमें सबसे अधिक संख्या जिलों के खान अधिकारियों की है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
खान अधिकारी मेरठ शैलेंद्र मौर्य को बहराइच, खान अधिकारी बरेली कमल कश्यप को गाजियाबाद, खान अधिकारी अलीगढ़ अनंत कुमार सिंह को मथुरा, खान अधिकारी गौतमबुद्ध नगर भूपेंद्र यादव को जनपद मेरठ के हापुड़, खान अधिकारी रामपुर सौरभ गुप्ता को बांदा, खान अधिकारी बहराइच रामरंजन कुमार को आगरा तथा खान अधिकारी गोरखपुर अर्जुन कुमार को प्रशासनिक आधार पर देवरिया भेजा गया है।
सहायक भूवैज्ञानिक बलिया डा. योगेंद्र कुमार को बस्ती के साथ ही संत कबीरनगर का अतिरिक्त प्रभार, सहायक भू वैज्ञानिक संजय प्रताप को सीतापुर से रामपुर, सहायक रसायनज्ञ लखनऊ डा. सुशील कुमार को सीतापुर के साथ हरदोई का अतिरिक्त प्रभार, सहायक भू-भौतिकविद लालता प्रसाद को लखनऊ मुख्यालय से बरेली, सहायक भू वैज्ञानिक पारिजात त्रिपाठी को लखनऊ मुख्यालय से वाराणसी, सहायक रसायनज्ञ हवलदार यादव को लखनऊ मुख्यालय से बागपत तथा सहायक भू वैज्ञानिक मो. दाऊद अंसारी को लखनऊ मुख्यालय से अंबेडकरनगर स्थानांतरित किया गया है।
इसी क्रम में संयुक्त निदेशक प्रभारी अधिकारी झांसी कार्यालय नवीन कुमार दास को क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के साथ क्वैरी कार्यालय प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार, भू वैज्ञानिक क्षेत्रीय कार्यालय झांसी डा. गौतम कुमार दिनकर को प्रभारी अधिकारी झांसी कार्यालय, सहायक भू वैज्ञानिक लखनऊ मुख्यालय आशीष चौधरी को प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय आगरा तथा ज्येष्ठ खान अधिकारी क्वैरी कार्यालय मिर्जापुर जनार्दन प्रसाद द्विवेदी को क्वैरी कार्यालय सोनभद्र स्थानांतरित किया गया है। निदेशक डा. रोशन जैकब ने बताया कि यह रूटीन स्थानांतरण है।