सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ ने सफल उम्मीदवारों को रेजिमेंटल केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए भेजा

लखनऊ : कोविड-19 की दूसरी लहर ने भारतीय सेना की भर्ती गतिविधियों को प्रभावित किया है। हालांकि, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी और उत्तराखंड) सफल उम्मीदवारों को उनके संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों में लंबित प्रेषण को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में भर्ती कार्यालय लखनऊ से देश भर के विभिन्न रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्रों में 46 से 52 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए 103 उम्मीदवारों को भेजा गया है। भर्ती रैली फरवरी 2020 में फतेहपुर में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट और सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए आयोजित की गई थी। पिछले 72 घंटों के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के साथ 25 या उससे कम के बैच में उम्मीदवारों को बुलाकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग और शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया। इस प्रेषण ने उन उम्मीदवारों और परिवारों में खुशी और उपलब्धि की भावना पैदा की है जो अपने जीवन में इस महत्वपूर्ण अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com