प्रयागराज : रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जीरो रोड पर उपाध्यक्षगण व महासचिवो की आकस्मिक बैठक हुई जिसमें संगठन को गतिशीलता प्रदान करने के लिए विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की गई। सुरेश चंद्र यादव जिला अध्यक्ष प्रयागराज गंगापार ने कहां कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय लल्लू जी विधायक के निर्देशानुसार बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष अध्यक्ष की सबकी बराबर की जवाबदेही है और इस जवाबदेही के लिए सबको अपनी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि यदि आप के प्रभार क्षेत्र में कोई पदाधिकारी अपने कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतता है या अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभा रहा है तो उसके जवाबदेह प्रभारीगण होंगे।
अतः सभी ब्लॉक प्रभारियों एवं ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर न्याय पंचायत, ग्राम सभा अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष के साथ सहयोग करते हुए कांग्रेस कमिटीओं का गठन मे हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर सुनील यादव एडवोकेट को प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ एवं डॉ राधेश्याम यादव को प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग बनाए जाने पर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर सौरव यादव वीरेंद्र भारतीय,अर्जुन यादव,रविंद्र यादव,अंकित यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली। बैठक का संचालन बृजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रभारी संगठन ने किया। बैठक को मुख्य रूप से आशीष पांडे पीसीसी जिला उपाध्यक्ष रईस अहमद दिवाकर भारतीय ने संबोधित किया बैठक में तस्लीमुद्दीन वरिष्ठ पार्षद आह्वान और शहर राकेश पटेल मनोज पासी अशोक मिश्र मोहम्मद परवेज विनय शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।