15 अगस्त तक सभी ऑक्सीजन प्लांट्स को क्रियाशील करने के निर्देश
पांच नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की मिली स्वीकृति
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। ऑक्सीजन के मामले में प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। यहां 114 ऑक्सीजन प्लांट हुए क्रियाशील हो गए हैं। शुक्रवार को पांच नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति मिली है। सरकार का कहना है पूरे प्रदेश में कुल 528 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाएंगे। टीम-09 के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति दी है। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में अभी तक 114 ऑक्सीजन प्लांट क्रीयाशील हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी ने पीएम केयर्स के माध्यम से प्रदेश में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांटों को 15 अगस्त तक क्रियाशील करने के निर्देश दिये हैं। साथ में उन्होंने इसकी मॉनीटरिंग के लिये नोडल अधिकारियों की तैनाती किये जाने पर भी बल दिया है। उन्होंने प्लांट स्थापना से जुड़े कार्यों की सतत समीक्षा की जाने के लिये अधिकारियों से कहा है।