Aligarh : नहर किनारे फेंकी गई शराब पीने से चार ईट भट्टा मजदूरों की मौत

एक दर्जन से अधिक मजूदरों का इलाज अस्पताल में जारी

अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ में शराब पीने से मौत का ​सिलसिला नहीं थम रहा है। बीते दिनों की तरह ही जिले के जवां थाना क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे के डेढ़ दर्जन मजदूरों की शराब पीने के बाद बीती रात तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीप व एम्बुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां बिहार निवासी एक दम्पति समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर प्रशासन व पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जवां थानाक्षेत्र अंतर्गत दबथला गांव के माजरा रौहेरा में अकील पुत्र बजरुद्दीन का ईंट भट्ठा है। भट्टे पर ईंटों की पथाई के लिए बिहार के मजदूर काम करते हैं। बताया जाता है कि बुधवार देर रात मजूदरों ने देशी शराब पी। शराब पीने के बाद मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई और उल्टी, पेट दर्द व अन्य समस्या होने लगी। मजदूरों की बिगड़ी तबीयत को लेकर भट्टे में काम करने वालों में खलबली मच गई। आनन-फानन पुलिस को इसकी सूचना मिली।

मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जवां चंचल सिरोही, एसडीएम गभाना प्रवीण यादव, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन विशाल चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बिना समय गवांए बीमार मजदूरों को एम्बुलेंस व जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी को इलाज शुरु किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही प्रकरण के विषय में कुछ कहा जा सकता है। शराब पीने से ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूरों में महिलाएं की भी तबीयत बिगड़ी है। माना जा रहा है कि महिलाओं ने भी शराब का सेवन किया और ​हालात बिगड़ गई। पुलिस ने जिन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया था उनमें से चार की मौत हो गई है। जिन लोगों को भट्टे से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया था उनमें बिहार के बेला जनपद में उर फतेहपुर निवासी महिला शारदा (60), इनका पति सुरेश, महिला उषा देवी (45) पत्नी भगवान उर्फ छोटेलाल निवासी किंजर जनपद जहानाबाद, बिहार व मिश्री (45) पुत्र जानकी मांझी निवासी सुन्दर पुर थाना काकू जनपद जहानाबाद बिहार हैं। इन सभी का पोस्टमार्टम होकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com