अयोध्या। राम भक्तों के लिए एक जून से श्रीराम जन्मभूमि स्थित रामलला दरबार खुल जाएगा। जिसमें रामभक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 5-5 की संख्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे। इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवार को बताया कि सरकार की तरफ से यह आदेश आया है कि जिन जिलों में करोना के पेशेंट कम है वहां पर ऑनलाक की प्रक्रिया शुरू होगी। मंदिरों में न हो भीड़ इसके लिए 5 लोगों का एक बार में दर्शन के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि श्रद्धालु शारीरिक दूरी बनाते हुए रामलला के परिसर में जाएंगे और दर्शन करके बाहर निकलेंगे। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ही श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा । अभी तक रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए बंद चल रहा था।