CMS के ऑनलाइन ‘रोजाइफ्तार’ में विश्व की प्रख्यात हस्तियों ने माँगी दुनिया में अमन-चैन की दुआ

लखनऊ, 10 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा पवित्र रमजान माह के विशिष्ट अवसर पर आज आॅनलाइन भव्य रोजा-इफ्तार का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें कुवैत, कनाडा अमेरिका, तुर्की, सउदी अरब, दुबई, अल्बानिया, बांग्लादेश, फिलीस्तीन, अबूधाबी, रियाद एवं भारत की कई प्रख्यात हस्तियों ने शामिल होकर सम्पूर्ण विश्व में अमन-चैन की दुआ माँगी, साथ ही विश्व मानवता को एकता व शान्ति का संदेश भी दिया। कुवैत के कार्पोरेट प्लानिंग ग्रुप के ए.टी.सी. मैनेजर श्री सलेम सलमान हुमाद अल सबाह इस रोजा-इफ्तार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि इस्लामिक सेंटर आॅफ आरलैण्डो, कनाडा के डायरेक्टर इमाम तारिक रशीद ने रोजा-इफ्तार की अध्यक्षता की। रोजा-इफ्तार में अमेरिका से प्रो. सैयद अली, जाॅन हाॅपकिन्स यूनिवर्सिटी, तुर्की से प्रो. हयाल कोकसाल, टी.क्यू.एम. एक्सपर्ट, श्रीलंका से मुसाब नालिर व मुआध नालिर, सउदी अरब से मो. रकीब खान व हमीद अली, दुबई से श्री अब्दुल्ला खान, अल्बानिया से श्री मेंटर कोवासी व सुश्री लिल्जाना नेझा, बांग्लादेश से शमशुद्दीन अहमद ताल्लुकदार, सुश्री सेलीना खातून, नासिर उदीन व शेख अबू तालेब, फिलिस्तीन से श्री मुंथर मोहम्मद जायोद, अबूधाबी से श्रीमती सुरैया फरहत व श्री अफजल अहमद, रियाद से श्री हेशम आब्दो समेत देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिममा को बढ़ाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सलेम सलमान हुमाद अल सबाह, ए.टी.सी. मैनेजर, कार्पोरेट प्लानिंग ग्रुप, कुवैत, ने अपने संबोधन में कहा कि रमजान का महीना अल्लाह का प्रिय महीना है। इस माह अल्लाह न सिर्फ अपने बंदों की हर दुआ कबूल करता है बल्कि अन्य महीनों में की जाने वाले इबादत से ज्यादा सवाब देता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए इस्लामिक सेंटर आॅफ आरलैण्डो, कनाडा के डायरेक्टर इमाम तारिक रशीद ने कहा कि इस रोजा इफ्तार में एकता, मैत्री व सामाजिक सद्भाव की भावना सहज ही देखी जा सकती है।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि मोहम्मद साहब की तरह अपनी इच्छा नहीं वरन् खुदा की इच्छा व आज्ञा का पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सर्वधर्म समभाव एवं सभी धर्मो का आदर करना सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति का ही एक अंग है। डा. गाँधी ने रोजा इफ्तार के आॅनलाइन आयोजनों हेतु सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की परम्पराओं का पालन करते हुए सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पसों द्वारा इस वर्ष भी लाॅकंडाउन के दौरान आॅनलाइन रोजा इफ्तार का आयोजन नियमित तौर पर किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक एवं विभिन्न धर्मानुयायी आॅनलाइन एकत्रित होकर न सिर्फ लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब का परचम लहरा रहे हैं अपितु पवित्र कुरान की आयतों को सस्वर गान कर पूरे देश में अमन, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द, एकता व शान्ति की कामना कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com