इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को अब एशिया कप में सब कुछ भुलाकर शानदार प्रदर्शन करना होगा। शनिवार से शुरू होने जा रहे एशिया कप में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को उप कप्तान नियुक्त किया गया। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले रोहित ने टीम को एक खास संदेश दिया।
रोहित ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने भारतीय टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मिली हार के ठीक बाद पोस्ट की। वीडियो को अपलोड करते हुए रोहित ने लिखा, ‘किट उठाओ, बैट उठाओ और अगले मिशन एशिया कप पर ध्यान लगाओ।
इस टूर्नामेंट में भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। कप्तान कोहली लगभग तीन महीने के लंबे इंग्लैंड दोरे के बाद भारत लौटेंगे इसी के मद्देनज़र उन्हें आराम दिया गया है। इंग्लैंड में कोहली के पीठ का दर्द एक बार फिर उभर गया था तो चयनकर्ताओं ने इसे देखते हुए भी कोहली को आराम दिया है। वहीं रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलकर वापस लौट आए थे, क्योंकि वो टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे।
टूर्नामेंट का पहला मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा हालांकि भारत का पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ है।