अंबेडकर यूनिवर्सिटी में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के कई पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली में 54 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में 01 मई 2021 तक सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल aud.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 24 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 01 मई 2021
पदों का विवरण:
टीचिंग के लिए- 30 पद
नॉन-टीचिंग के लिए- 24 पद
शैक्षणिक योग्यता:
टीचिंग के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है।
नॉन-टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास कम से कम 55% अंकों के साथ या 7 प्वाइंट स्केल पर एक समान ग्रेड जहां भी ग्रेडिंग प्रणाली का पालन किया जाता है, के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली में निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 01 मई 2021 तक 56 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वेतनमान:
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों को 7वें पे कमीशन के आधार पर वेतन मिलेगा।
असिस्टेंट प्रॉफेसर- 57700 रुपये प्रति माह से लेकर 182400 रुपये प्रति माह तक (लेवल 10 के तहत)
एसोसिएट प्रॉफेसर- 131400 रुपये प्रति माह से लेकर 217100 रुपये प्रति माह तक (लेवल 13 के तहत)
प्रॉफेसर- 144200 रुपये प्रति माह से लेकर 218200 रुपये प्रति माह तक (लेवल 13 के तहत)
इसके अलावा नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों के लिए भी 7वें पे कमीशन के आधार पर वेतन तय किया गया है।