लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करके आर्थिक मदद के अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग योगी सरकार से की है। मायावती ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार पंचायत चुनाव टाल देती अर्थात थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे। योगी सरकार को सलाह देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोरोना प्रकोप के गांव-देहातों में भी काफी फैलने की आशंका है। ऐसी स्थिति में सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए।