उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने चिकित्सा विभाग में स्टाफ नर्स (ग्रुप सी) के लिए वेकेंसी निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 2621 स्टाफ नर्स की भर्तियां की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार www.ubter.in या www.ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 04 मार्च को संपन्न होने के पश्चात् बोर्ड द्वारा 18 अप्रैल से एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोल दिया गया था। पूर्व अधिसूचना के मुताबिक, लिखित परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी थी, जिसे रद्द कर दिया गया था।
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 09 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 2 मई 2021
पदों का विवरण:
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 2621 रिक्त पदों को भरा जाना है। इनमें 2,106 पद महिला के और 515 पद पुरुष के हैं।
जरुरी जानकारी:
आवेदन करने की आखिरी दिनांक 2 मई और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने की आखिरी दिनांक 3 मई है। वहीं, स्क्रूटिनी के पश्चात् अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट 4 मई को अपलोड की जाएगी। इसके बाद, 7 मई तक अस्वीकृत आवेदनकर्ताओं द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना है। लिखित परीक्षा का आयोजन अब मई के तीसरे सप्ताह में किए जाने की संभावना है। एडमिट कार्ड के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा (जीएनएम) या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बीएससी नर्सिंग वैसे कोई भी डिग्री अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए।
आयु सीमा:
उम्मीदवारों की न्यूतनम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए