दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का मंच सजने वाला है। करीब 42 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में आपको दर्शक देखने को नहीं मिलेंगे, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से खाली स्टेडियम में मुकाबले खेले जा रहे हैं। ऐसे में दर्शक क्षमता मायने नहीं रखती है, लेकिन फैंस को उम्मीद होगी कि यहां हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलें।
IPL 2021 के लिए जो 6 जगहों का चयन किया गया था, उनमें से एक देश की राजधानी दिल्ली भी थी। जब आइपीएल के शेड्यूल का ऐलान हुआ था, उस समय दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर उतनी खतरनाक नहीं थी, लेकिन अब इस लहर ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बावजूद इसके आइपीएल के 14वें सीजन के 8 मुकाबले दिल्ली के इस स्टेडियम में खेले जाने हैं।
आइपीएल की चार टीमों को यहां एक-दूसरे से भिड़ना है। चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को यहां अपने 3-3 लीग मैच खेलने हैं। पहला मैच आज यानी बुधवार 28 अप्रैल को खेला जाएगा, जबकि दिल्ली लेग का आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में 8 मई को खेला जाएगा। दिल्ली का ये लेग सिर्फ दस दिन चलेगा, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के कारण यहां बबल में अतिरिक्त सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।
बता दें कि मुंबई में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे थे। यहां तक कि कई खिलाड़ी, जो मुंबई में थे, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन मुंबई में 10 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सभी मुकाबले आयोजित हुए। मुंबई का लेग समाप्त हो गया है। इसके साथ-साथ चेन्नई के मुकाबले भी समाप्त हो गए हैं। चेन्नई में 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कुल 10 मुकाबले खेले गए थे। यहां का मैदान स्पिनरों को मदद करने वाला था।