RCB के खिलाफ उतरेगी दिल्ली Capitals, कौन सी टीम है किस पर भारी ये रहे आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज शाम 22वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीम ने इस सीजन में अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। अब तक 5 में से चार जीत हासिल करने वाली दिल्ली और बैंगलोर आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी।

इस सीजन में चार मैचों में जीत हासिल करने वाली सिर्फ तीन टीमें हैं और इसमें ये दोनों टीमें शामिल है। आज के मैच में जिसे भी जीत मिलने वाली है वह अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाएगी। अब टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच की टक्कर पर नजर डाले तो मुकाबला कांटो भरा ही रहा है।

हेड टु हेड

पिछले 13 सीजन में हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो कुल 25 मैच में टीमें आमने सामने हुई है। यहां दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि 13 बार टीम ने जीत हासिल की है। बैंगलोर को 10 में ही जीत मिली है। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था तो वहीं दूसरी मुकाबला टाई हुआ था।

आइपीएल में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली ने 199 मैच खेलने के बाद कुल 87 में जीत दर्ज की है जबकि 106 में टीम को हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की बात करें तो 201 आइपीएल मुकाबले खेल चुकी टीम को 93 में जीत मिली है और 101 में हार। बैंगलोर के जीत का प्रतिशत 47 है तो दिल्ली का 45।

IPL 2021 में प्रदर्शन 

इस सीजन में बैंगलोर की टीम ने धमाकेदार आगाज किया और लगातार चार मैच जीते। पांचवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम को करारी हार मिली थी। टीम की बल्लेबाजी नाकाम रही थी। दिल्ली की टीम ने पिछले तीन मैच में जीत हासिल की है। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com