नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन द्वारा सी.एम.एस. छात्र को10,000/- रूपये की स्कॉलरशिप

लखनऊ, 23 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-10 के प्रतिभाशाली छात्र शरद सिंह को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन द्वारा रु. 10,000/- की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शरद को यह स्कॉलरशिप  विज्ञान के रचनात्मक एवं समाजोपयोगी उपयोग हेतु प्रदान की गई है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के इस मेधावी छात्र ने नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित इन्स्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग लेकर विज्ञान के समाजोपयोगी उपयोग का परचम लहराया एवं पर्यावरण के अनुकूल जल संरक्षण पर बनाये अपने स्वनिर्मित माॅडल हेतु स्कॉलरशिप अपने नाम की। श्री शर्मा ने बताया इंस्पायर अवार्ड – मानक का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी में छात्रों व युवा पीढ़ी की भागीदारी, अनुसंधान व विकास को बढ़ावा देना है, जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘स्टार्ट अप इण्डिया’ पहल को गति मिल सके। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने शरद की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि सी.एम.एस. के छात्र भविष्य के वल्र्ड लीडर एवं वल्र्ड सिटीजन है। उन्होंने राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या व शिक्षकों को भी बधाई दी जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र शैक्षिक क्षेत्र में नित नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि बालिकाओं की शिक्षा-दीक्षा सामाजिक विकास में सार्थक एवं स्थायी परिवर्तन का महत्वपूर्ण कारक है और इसी उद्देश्य हेतु सी.एम.एस. अपने छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं प्रोत्साहित करने में सदैव तत्पर है और छात्रों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com