कोरोना कर्फ्यू के दौरान सख्ती को लेकर महिला और पुलिस के बीच देखने को मिला हाईवोल्टेज ड्रामा

कोरोना कर्फ्यू के दौरान सख्ती को लेकर एलआइजी चौराहा पर एक महिला और पुलिस के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अकारण घूमने पर रोके जाने के बाद महिला ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और नगर निगम कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। रोके जाने से नाखुश महिला धमकी देती हुई भी दिखाई दे रही है। महिला को रोका तो कहने लगी कि वह नौकरी पर जा रही है। पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। वह वीडियो में अभद्र भाषा का उपयोग करती दिखाई दे रही है।

महिला कह रही है कि वह गलत नहीं है। मालूम हो कि इसी तरह का वाक्या में दिल्ली में देखने को मिला था। जब एक महिला ने अपने पति की मौजूदगी में मास्क नहीं पहनने को लेकर पुलिस से बहस की थी। उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती धारा में केस दर्ज किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद पति-पत्नी को जमानत नहीं मिली थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com