नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। हम सभी का प्रयास है कि जीवन बचाने के साथ-साथ आजीविका कम से कमतर प्रभावित हो। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि कोरोना का दूसरा वेब तूफान बनकर आ गया है। जिन्होंने बीते दिनों अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और परिवार के एक सदस्य के रूप में उनके दुख में शामिल हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि हमें कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस संकट को देखते हुए हमारी दवा कंपनियों ने अपना प्रॉडक्सन बढ़ा दिया है। उल्लेखऩीय है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख का आंकडा पार कर चुकी है। दूसरी लहर में कोविड-19 की संक्रामकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में भी ऐक्टिव मामले लगभग दोगुने हो गए हैं।